UPPCS – उ.प्र.पी.सी.एस. (प्रारंभिक) परीक्षा-2014 – 3 अगस्त, 2014 को संपन्न – सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न-पत्र :
Series-C
सम-सामयिक घटना चक्र के पाठकों के लिए यहां उ.प्र.पी.सी.एस. सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न-पत्र 2014 का हल प्रश्न-पत्र व्याख्यात्मक उत्तरों के साथ प्रस्तुत किया जा रहा है। प्रत्येक प्रश्न के हल हेतु व्याख्या के लिए उत्तर के मूल स्रोत तक पहुंचने का प्रयास किया गया है। इन मूल स्रोतों अर्थात उत्तर को प्रमाणित करने वाली व्याख्या हेतु प्रयुक्त अधिकांश पाठ्य सामग्री हमारे पास संरक्षित है। इन्हीं मूल स्रोतों के आधार पर हम इस हल प्रश्न-पत्र की अधिकतम शुद्धता का दावा करते हैं। यदि कहीं किसी प्रश्न के उत्तर हेतु हमारी व्याख्या से न संतुष्ट हो पा रहे हों तो दूरभाष सं. 9335140296 पर मध्याह्न 12 बजे से सायं 8 बजे के मध्य हमसे संपर्क करें। हम आपको वस्तुस्थिति से अवगत करा देंगे।
1. 2013 की मानव विकास रिपोर्ट के अनुसार भारत में बहुआयामी गरीबी से ग्रसित लोगों का प्रतिशत था-
(a) 63.4% (b) 53.7%
(c) 44.1% (d) 42.7%
उत्तर-(b)
2013 की मानव विकास रिपोर्ट के अनुसार भारत में बहुआयामी गरीबी से ग्रसित लोगों का प्रतिशत 53.7 है।
2. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा बिमल जालान पैनल गठित किया गया था-
(a) अनर्जक (नॉन-परफॉर्मिंग) परिसंपत्तियों को कम करने हेतु सुझाव देने के लिए।
(b) नए बैंकों को लाइसेंस देने हेतु आवेदन-पत्रों के सूक्ष्म परीक्षण के लिए।
(c) वित्तीय समावेशन के दिशा-निर्देश बनाने के लिए।
(d) बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने के लिए मोबाइल प्रयोग के अध्ययन हेतु।
उत्तर-(b)
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा रिज़र्व बैंक के भूतपूर्व गवर्नर बिमल जालान के नेतृत्व में नए बैंकों को लाइसेंस देने हेतु आवेदन-पत्रों के सूक्ष्म परीक्षण के लिए एक उच्चस्तरीय पैनल गठित किया गया था जिसने 25 फरवरी, 2014 को अपनी रिपोर्ट सौंपी।
3. ‘विश्व विकास प्रतिवेदन, 2010’ की विषयवस्तु थी-
(a) निर्धनता एवं भावी पीढ़ी
(b) राष्ट्रों का वास्तविक धन : मानव विकास के रास्ते
(c) ग्रामीण निर्धनता का भार
(d) विकास एवं भावी पीढ़ी
उत्तर-(*)
‘विश्व विकास प्रतिवेदन, 2010’ (World Development Report 2010) की विषय-वस्तु ‘विकास और जलवायु परिवर्तन’ (Development and Climate Change) थी जो दिए गए विकल्पों में शामिल नहीं है।
नोट : मानव विकास रिपोर्ट, 2010 की विषय- वस्तु ‘राष्ट्रों का वास्तविक धन : मानव विकास के रास्ते’ (The Real Wealth of Nations: Pathways to Human Development) थी। अतः प्रश्न में यदि विश्व विकास प्रतिवेदन, 2010’ की विषय-वस्तु के स्थान पर मानव विकास रिपोर्ट, 2010 की विषयवस्तु पूछा गया होता तो उत्तर विकल्प (b) होता। यह कहना तो किसी के अधिकार क्षेत्र के परे है कि अद्यतन घटना का इतना पुराना प्रश्न नहीं पूछा जाना चाहिए किंतु यदि पूछा गया है तो विकल्प में विषय वस्तु को दिया भी जाना चाहिए था। स्पष्ट है कि यह प्रश्न मूल्यांकन से बाहर किए जाने योग्य है।
उल्लेखनीय है कि विश्व विकास प्रतिवेदन, 2014 की विषय-वस्तु ‘जोखिम और अवसर : विकास के लिए जोखिम प्रबंधन’ (Risk and Opportunity : Managing Risk for Development) है। इसी प्रकार मानव विकास रिपोर्ट 2014 की विषय-वस्तु ‘मानव प्रगति का पोषण : सुभेद्यताओं का न्यूनीकरण और लचीलेपन का निर्माण’ (Sustaining Human Progress : Reducing Vulnerabilities and Building Resilience) है।
4. निम्नलिखित मंत्रालयों में से ‘नालंदा परियोजना’ किसका कार्यक्रम है?
(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(c) अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय
(d) विदेशी मामलों का मंत्रालय
उत्तर-(c)
Written Exam Preparation Tips & Suggestion
‘नालंदा परियोजना’ अल्पसंख्यकों के उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए है जिसका शुभारंभ अल्पसंख्यक मामलों के तत्कालीन मंत्री के. रहमान खान ने 4 मार्च, 2014 को किया। इसकी शुरुआत ‘अलीगढ़ मुस्लिम विश्व-विद्यालय’ से की जाने की घोषणा की गई है।
5. ‘हरा सूचकांक’ विकसित किया गया है-
(a) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा
(b) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा
(c) विश्व बैंक द्वारा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c)
निवेशकों को उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में व्यापार करने वाली कंपनियों की ‘कार्बन दक्षता’ (Carbon Efficiency) का पता लगाने की सुविधा प्रदान करने हेतु विश्व बैंक ने ‘हरा सूचकांक’ (Green Index) नामक एक पर्यावरण अनुकूल स्टॉक मार्केट इंडेक्स विकसित किया था।
6. विश्व व्यापार संगठन के अध्यक्ष पास्कल लेमी का स्थान लिया है-
(a) क्रिस्टीन लेगार्डे ने
(b)जिम यंग किम ने
(c) रॉबर्टो अजेवेडो ने
(d) ताकेहिको नकाओ ने
उत्तर-(c)
ब्राजील के रॉबर्टो अजेवेडो ने सितंबर, 2013 में पास्कल लेमी के स्थान पर विश्व व्यापार संगठन के नए महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया।
7. निम्नलिखित में से किस एक अधिनियम द्वारा भारत में संघीय न्यायालय की स्थापना की गई थी?
(a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1909
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(d)
भारत में संघीय न्यायालय की स्थापना 1 अक्टूबर, 1937 को भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अंतर्गत की गई थी। इसके प्रथम मुख्य न्यायाधीश सर मौरिस ग्वेयर थे। उपर्युक्त दिए गए विकल्पों में भारत सरकार अधिनियम, 1935 नहीं होने के कारण विकल्प (d) सही उत्तर है।
8. फरवरी, 2014 में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला का आयोजन किया गया-
(a) फरीदाबाद में (b) जालंधर में
(c) नई दिल्ली में (d) नोएडा में
उत्तर-(*)
यह प्रश्न भी उ.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा पूछे गए उन प्रश्नों की शृंखला का एक प्रश्न है जो तथ्यों को ध्यान में रखे बिना बना दिए जाते हैं। वस्तुतः 2014 में गत वर्षों की भांति भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला आयोजन की एक शृंखला प्रस्तावित है जिनमें से 2 आयोजित हो चुके हैं और 2 अभी आयोजित होने हैं। भारतीय संगठन ‘पी.एच.डी. चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ (Progress Hormony Development Chamber of Commerce and Industry) तथा पाकिस्तानी संगठन ‘रावलपिंडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ (Rawalpindi Chamber of Commerce and Industry) के सह-आयोजकत्व में 4 मेले आयोजित किए जा रहे हैं। 2014 के लिए प्रस्तावित भारत-पाक मेले इस प्रकार हैं-
1. इंडो-पाक इंटरनेशनल एक्सपो, लुधियाना, 13-17 फरवरी
2. इंडो-पाक इंटरनेशनल एक्सपो, जालंधर, 6-10 मार्च
3. CII फेयर, चंडीगढ़, 17-20 अक्टूबर
4. PITEX, अमृतसर, 4-8 दिसंबर।
फरवरी में आयोजित मेला लुधियाना में आयोजित हुआ था जो कि विकल्पों में नहीं है जबकि विकल्प (b) में दिया गया स्थल जालंधर आयोजन स्थल तो हैं किंतु यहां व्यापार मेला मार्च में आयोजित किया गया था।
9. बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कृषि, वानिकी एवं मत्स्यपालन की वृद्धि दर अनुमानित है-
(a) 3.5% (b) 4.0%
(c) 5.0% (d) 5.5%
उत्तर-(b)
बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कृषि, वानिकी एवं मत्स्यपालन की वृद्धि दर 4 प्रतिशत के स्तर पर अनुमानित है।
10. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
A. खाद्य उत्पादन में 1. हरित क्रांति वृद्धि
B. दुग्ध उत्पादन 2. नील क्रांति
C. मत्स्यपालन 3. श्वेत क्रांति
D. उर्वरक 4. भूरी क्रांति
कूट :
A B C D
(a) 1 3 2 4
(b) 3 1 4 2
(c) 2 4 3 1
(d) 3 2 4 1
उत्तर-(a)
उपयुक्त सुमेलन निम्नवत है :-
खाद्य उत्पादन में – हरित क्रांति
वृद्धि
दुग्ध उत्पादन – श्वेत क्रांति
मत्स्यपालन – नील क्रांति
उर्वरक – भूरी क्रांति
परीक्षार्थियों की जानकारी के लिए कुछ अन्य प्रमुख क्रांतियां एवं उनसे संबंधित वस्तुओं का विवरण निम्नवत है-
स्वर्ण क्रांति – फल उत्पादन
काली क्रांति – पेट्रोलियम उत्पादन
गुलाबी क्रांति – झींगा उत्पादन
गोल क्रांति – आलू उत्पादन
रजत क्रांति – अंडा/पोल्ट्री उत्पादन
पीली क्रांति – तिलहन उत्पादन
लाल क्रांति – मांस/टमाटर उत्पादन।
11. ट्राइसेम एक कार्यक्रम है-
(a) ग्रामीण विकास का
(b) औद्योगिक विकास का
(c) शहरी विकास का
(d) सुरक्षात्मक तैयारियों का
उत्तर-(a)
ट्राइसेम (TRYSEM : Training Indian Youth for Self Employment) योजना ‘एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम’ (IRDP) के समर्थन घटक के रूप में अगस्त, 1979 में प्रारंभ की गई थी।
12. निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘बहिनी दरबार’ समाचार-पत्र महिलाओं द्वारा और महिलाओं के लिए प्रकाशित होता है?
(a) पश्चिम बंगाल (b) झारखंड
(c) महाराष्ट्र (d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(d)
‘बहिनी दरबार’ समाचार-पत्र मध्य प्रदेश के रीवा जिले की जावा तहसील के डाभोरा ब्लॉक से वर्ष 2008 से प्रकाशित किया जा रहा है। यह हस्तलिखित मासिक समाचार-पत्र बघेली बोली में प्रकाशित होता है, जिसे महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए लिखा जाता है।
13. सरकार के अनुमानों के अनुसार 12वीं पंचवर्षीय योजना में आधारभूत संरचना के लिए आवश्यक निवेश का आकार होगा-
(a) 100 बिलियन (b) 250 बिलियन
(c) 500 बिलियन (d) 1000 बिलियन
उत्तर-(d)
सरकार के अनुमानों के अनुसार 12वीं पंचवर्षीय योजना में आधारभूत संरचना के लिए आवश्यक निवेश 55.7 लाख करोड़ रु. (लगभग एक ट्रिलियन डॉलर अथवा 1000 बिलियन डॉलर) रहने का अनुमान है।
14. सितंबर, 2012 में विश्व बैंक के प्रमुख अर्थशास्त्री के रूप में नियुक्त होने वाले प्रथम भारतीय हैं-
(a) अमर्त्य सेन (b) जगदीश भगवती
(c) कौशिक बसु (d) विजय केलकर
उत्तर-(c)
भारतीय वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे कौशिक बसु को सितंबर, 2012 में विश्व बैंक का मुख्य अर्थशास्त्री और वरिष्ठ उपायुक्त नियुक्त किया गया है।
15. निम्नलिखित राज्यों में से किस एक को ग्रामीण पर्यटन परियोजनाओं के क्रियान्वयन में सर्वोत्तम राज्य घोषित किया गया है?
(a) सिक्किम (b) केरल
(c) गोआ (d) असम
उत्तर-(a)
भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा सिक्किम राज्य को ग्रामीण पर्यटन परियोजनाओं के क्रियान्वयन की श्रेणी में सर्वोत्तम राज्य का पुरस्कार प्रदान किया गया है। 18 फरवरी, 2014 को राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार, 2012-13 के वितरण के दौरान उपर्युक्त पुरस्कार सिक्किम के पर्यटन मंत्री को तत्कालीन मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया।
16. योजना आयोग के अनुमानों के अनुसार वर्ष 2011-12 में निर्धनता रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले गरीब लोगों की सबसे अधिक संख्या किस राज्य में थी?
(a) मध्य प्रदेश में (b) बिहार में
(c) उत्तर प्रदेश में (d) महाराष्ट्र में
उत्तर-(c)
योजना आयोग द्वारा 22 जुलाई, 2013 को जारी 2011-12 के निर्धनता आंकड़ों के अनुसार विकल्प में दिए गए राज्य एवं उनमें अधिवासित गरीब जनसंख्या इस प्रकार है-
राज्य गरीब जनसंख्या
उत्तर प्रदेश 598.19 लाख
बिहार 358.15 लाख
महाराष्ट्र 197.92 लाख
मध्य प्रदेश 234.06 लाख
17. निम्न में से कौन भारत में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर निर्धनता के अनुमानों के लिए केंद्रक अभिकरण (नोडल एजेंसी) है?
(a) वित्त आयोग (b) ग्रामीण मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय (d) योजना आयोग
उत्तर-(d)
भारत में योजना आयोग राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर निर्धनता के अनुमानों के लिए नोडल एजेंसी है।
18. निम्नलिखित में से कौन-सा एक खनिज उत्तर प्रदेश में नहीं पाया जाता है?
(a) चूना पत्थर (b) अभ्रक
(c) बॉक्साइट (d) जिप्सम
उत्तर-(b)
उपर्युक्त में से अभ्रक खनिज उत्तर प्रदेश में नहीं पाया जाता है, जबकि विकल्प में दिए गए अन्य खनिज थोड़ी-बहुत मात्रा में यहां अवश्य पाए जाते हैं।
19. उत्तर प्रदेश में 2011-12 में राज्य घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान था, लगभग-
(a) 14.5% (b) 24.5%
(c) 34.5% (d) 44.5%
उत्तर-(b)
वर्ष 2009-10 के आंकड़ों के अनुसार, राज्य घरेलू उत्पाद में प्राथमिक क्षेत्र (कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र का) का योगदान 24.5 प्रतिशत का था जबकि 2011-12 के आंकड़ों के अनुसार, यह 23.3 प्रतिशत के स्तर पर था।
20. ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष का सृजन किसके अधीन किया गया है?
(a) भारतीय रिज़र्व बैंक
(b) नाबार्ड
(c) कृषि मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय
उत्तर-(b)
वित्तीय वर्ष 1995-96 के केंद्रीय बजट में राज्य सरकारों तथा राज्य के स्वामित्व वाले निगमों में चल रही मध्यम एवं लघु सिंचाई योजनाओं, मृदा संरक्षण, वाटरशेड प्रबंधन एवं ग्रामीण बुनियादी ढांचे के अन्य रूपों से संबंधित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए नाबार्ड के अधीन ‘ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष’ (RIDF) की स्थापना की घोषणा की गई थी।
21. वर्ष 2011-12 में दुग्ध का सर्वाधिक उत्पादन निम्नलिखित में से किस राज्य में हुआ?
(a) उत्तर प्रदेश में (b) राजस्थान में
(c) गुजरात में (d) पंजाब में
उत्तर-(a)
विकल्पों में दिए गए राज्य एवं उनके दुग्ध उत्पादन की स्थिति 2011-12 के आंकड़ों के अनुसार इस प्रकार है-
राज्य दुग्ध उत्पादन
(हजार टन में )
उत्तर प्रदेश 22556
राजस्थान 13512
गुजरात 9817
पंजाब 9551
22. ‘विज़न 2020 फॉर इंडिया’ दस्तावेज संबंधित है-
(a) कृषि विकास से
(b) औद्योगिक विकास से
(c) आर्थिक विकास से
(d) गरीबी उन्मूलन से
उत्तर-(c)
‘विज़न 2020 फॉर इंडिया’ भूतपूर्व भारतीय राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वारा प्रस्तावित दस्तावेज है जो भारत को वर्ष 2020 तक विकसित राष्ट्र बनाने से संबंधित है।
23. निर्धनता का दुश्चक्र’ की अवधारणा संबंधित है-
(a) कार्ल मार्क्स से
(b) नर्क्से से
(c) एडम स्मिथ से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(b)
अर्थशास्त्री रैग्नार नर्क्से ने वर्ष 1953 में प्रकाशित अपनी पुस्तक ‘प्रॉब्लम्स ऑफ कैपिटल फॉर्मेशन इन अंडर डेवलप्ड कंट्रीज’ में ‘निर्धनता का दुश्चक्र (Vicious Cycle of Poverty) की अवधारणा का विवेचन करते हुए यह मत व्यक्त किया था कि गरीब देश निर्धनता के दुश्चक्र के कारण गरीब बने रहते हैं।
24. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
A. सर्व शिक्षा अभियान 1. 1987
B. साक्षर भारत 2. 1988
C. ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड 3. 2001
D. राष्ट्रीय साक्षरता मिशन 4. 2009
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 2 1 3 4
(d) 3 4 1 2
उत्तर-(d)
सही सुमेलन इस प्रकार है-
सर्व शिक्षा अभियान 2001
साक्षर भारत 2009
ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड 1987
राष्ट्रीय साक्षरता मिशन 1988
25. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है?
(a) बखिरा वन्यजीव अभयारण्य : उन्नाव
(b) ओखला वन्यजीव अभयारण्य : ललितपुर
(c) सांडी वन्यजीव अभयारण्य : हरदोई
(d) महावीर स्वामी वन्यजीव अभयारण्य : बस्ती
उत्तर-(c)
बखिरा वन्यजीव अभयारण्य उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में, ओखला वन्य-जीव अभयारण्य गौतमबुद्ध नगर जिले में, सांडी वन्यजीव अभयारण्य हरदोई जिले में तथा महावीर स्वामी वन्यजीव अभयारण्य ललितपुर जिले में अवस्थित है। अतः विकल्प (c) सही सुमेलित है।
26. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) सुनहरे लंगूर : विलुप्तप्राय
(b) मरुस्थलीय बिल्ली : विलुप्तप्राय
(c) हूलॉक गिब्बन : विलुप्तप्राय
(d) एशियाई जंगली कुत्ते : असुरक्षित
उत्तर-(*)
भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के अधीनस्थ अभिकरण ‘भारतीय प्राणि सर्वेक्षण’ (Zoological Survey of India) के एनविस सेंटर ऑन फौनल डाइवर्सिटी (Envis Centre on Faunal Diversity) की वेबसाइट पर प्रदर्शित सूची के अनुसार विकल्पों में दिए गए जानवरों की खतरे की स्थिति निम्नानुसार है-
(1) सुनहरे लंगूर – विलुप्तप्राय (Endangerd)
(2) हूलॉक गिब्बन – विलुप्तप्राय (Endangerd)
(3) एशियाई जंगली कुत्ते -विलुप्तप्राय (Endangerd)
(4) मरुस्थलीय बिल्ली – कम खतरे में (Least Concern)
आईयूसीएन रेड लिस्ट की नवीनतम सूची में मरुस्थलीय बिल्ली के नाम से कोई भी जानवर सूचीबद्ध नहीं है। ‘चीनी मरुस्थलीय बिल्ली’ (Chinese Desert Cat) सूची में शामिल है जिसे असुरक्षित श्रेणी में शामिल किया गया है।
इस प्रकार विकल्प (b) एवं विकल्प (d) दोनों सही सुमेलित नहीं हैं। स्पष्ट है कि यह प्रश्न भी मूल्यांकन से बाहर होने की योग्यतायुक्त है।
27. निम्नलिखित में से कौन एक किसी प्रजाति के विलोपन के लिए उत्तरदायी नहीं है?
(a) व्यापक निच (कर्मता)
(b) बड़े आकार वाला शरीर
(c) संकुचित निच (कर्मता)
(d) आनुवांशिक भिन्नता की कमी
उत्तर-(a)
‘व्यापक निच’ (Broad Niche) किसी प्रजाति के विलोपन के लिए उत्तरदायी नहीं है।
28. भारत सरकार द्वारा घोषित ‘एबीसी सूचकांक’ का संबंध है-
(a) कृषि से (b) संचार से
(c) स्वास्थ्य से (d) शिक्षा से
उत्तर-(c)
‘एबीसी सूचकांक’ अर्थशास्त्रियों ज्यां द्रेज, रीतिका खेड़ा और सुधा नारायणन द्वारा विकसित एक सूचकांक है जिसका अर्थ है ‘शिशुओं और बालकों की उपलब्धियां सूचकांक’ (ABC : Achievements of Babies and Children Index)। इस सूचकांक के द्वारा उत्तरजीविता, टीकाकरण, पोषण और स्कूल जाने के चार संकेतकों के औसत के आधार पर बच्चों के विकास का आकलन किया जाता है।
29. एजेंडा-21 में कितने समझौते हैं?
(a) 4 (b) 5
(c) 6 (d) 7
उत्तर-(a)
एजेंडा-21 सतत विकास के संबंध में संयुक्त राष्ट्र की एक गैर-बाध्यकारी, स्वेच्छा से लागू की जाने वाली कार्ययोजना है। यह एक 300 पेज का दस्तावेज है जिसे 40 अध्यायों एवं 4 वर्गों में बांटा गया है।
30. भारत में जैव-विविधता की दृष्टि से धनी स्थान है-
(a) पश्चिमी घाट (b) पूर्वी घाट
(c) थार रेगिस्तान (d) बंगाल की खाड़ी
उत्तर-(a)
जैव-विविधता के संदर्भ में भारत में पश्चिमी घाट, पूर्वी हिमालय शृंखला, म्यांमार-भारत सीमा एवं सुंडालैंड को हॉट स्पॉट माना जाता है। अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।
31. पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए वनांतर्गत क्षेत्रफल होना चाहिए-
(a) 10% (b) 23%
(c) 33% (d) 53%
उत्तर-(c)
राष्ट्रीय वन नीति, 1988 के अनुसार पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए किसी भी भौगोलिक क्षेत्र के 33.33 प्रतिशत भू-भाग पर वन होने आवश्यक हैं।
32. वायुदाब सबसे कम होता है-
(a) शीत ऋतु में (b) वसंत ऋतु में
(c) शरद ऋतु में (d) ग्रीष्म ऋतु में
उत्तर-(d)
वायु का अपना भार होता है तथा किसी क्षेत्र के ऊपर विस्तृत वायु स्तंभ धरातल पर लंबवत दबाव डालता है जिसे ‘वायुदाब’ कहते हैं। धरातल पर वायुमंडलीय वायुदाब और तापमान के बीच परस्पर उल्टा संबंध होता है। अतः स्पष्ट है कि गर्मियों में तापमान सबसे अधिक होने के कारण वायुदाब सबसे कम होगा। परंतु ऊंचाई के साथ तापमान में गिरावट की तरह वायुदाब में भी गिरावट होती है। वायुदाब का वितरण तापीय कारक के अतिरिक्त गतिज कारकों से भी प्रभावित होता है।
33. उत्तर प्रदेश में शस्य-जलवायु क्षेत्रों की संख्या है-
(a) 5 (b) 7
(c) 9 (d) 11
उत्तर-(c)
उत्तर प्रदेश में 9 कृषि अथवा शस्य-जलवायु प्रदेश निम्नलिखित हैं-
(1) भावर एवं तराई क्षेत्र, (2) पश्चिमी मैदान, (3) मध्य-पश्चिमी मैदान, (4) दक्षिण-पश्चिमी शुष्क मैदान, (5) मध्य मैदान, (6) बुंदेलखंड प्रदेश, (7) उत्तरी-पूर्वी मैदान, (8) पूर्वी मैदान एवं (9) विंध्य प्रदेश।
34. विश्व ओज़ोन दिवस मनाया जाता है-
(a) 16 सितंबर को (b) 21 अप्रैल को
(c) 25 दिसंबर को (d) 30 जनवरी को
उत्तर-(a)
संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 16 सितंबर को ‘विश्व ओज़ोन दिवस’ मनाया जाता है।
35. ‘ग्रीन मफ्लर’ संबंधित है-
(a) मृदा प्रदूषण से (b) वायु प्रदूषण से
(c) ध्वनि प्रदूषण से (d) जल प्रदूषण से
उत्तर-(c)
विशालकाय हरे पौधे अधिक ध्वनि प्रदूषण वाले क्षेत्रों में रोपित किए जाते हैं क्योंकि उनमें ध्वनि तरंगों को अवशोषित करने की क्षमता होती है। ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने वाले ये हरे पौधे ‘ग्रीन मफ्लर’ कहलाते हैं।
36. निम्नलिखित में से कौन एक विश्व का विशालतम पारिस्थितिकी तंत्र है?
(a) समुद्र (b) घास के मैदान
(c) वन (d) पर्वत
उत्तर-(a)
पारिस्थितिकी तंत्र मुख्यतः दो प्रकार का होता है-(1) स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र और (2) जलीय/सामुद्रिक पारिस्थितिकी तंत्र। पृथ्वी के लगभग 71% भाग पर जलीय पारिस्थितिकी तंत्र का विस्तार है। अतः यह विश्व का विशालतम पारिस्थितिकी तंत्र है।
37. मेथेन गैस उत्पादन करने वाला क्षेत्र है-
(a) गेहूं का खेत (b) धान का खेत
(c) कपास का खेत (d) मूंगफली का खेत
उत्तर-(b)
धान के खेत, कोयले की खदानें एवं घरेलू पशु वातावरण में मेथेन उत्सर्जन के मानवीय स्रोत हैं जबकि आर्द्रभूमि तथा समुद्र, मेथेन उत्सर्जन के प्राकृतिक स्रोत हैं।
38. ‘नीरी’ (NEERI) स्थित है-
(a) नागपुर में (b) मुंबई में
(c) चेन्नई (d) बंगलुरू में
उत्तर-(a)
वर्ष 1958 में ‘केंद्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान’ (CPHERI) के रूप में ‘राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान’ (नीरी-NEERI), नागपुर की स्थापना की गई थी।
39. बायोटेक्नोलॉजी पार्क अवस्थित है-
(a) लखनऊ में
(b) वाराणसी में
(c) आगरा में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
जैव-प्रौद्योगिकी पार्क जानकीपुरम, लखनऊ में अवस्थित है।
40. निम्नलिखित वर्षों में से कब पर्यावरण संरक्षण अधिनियम पारित हुआ था?
(a) 1982 (b) 1986
(c) 1990 (d) 1994
उत्तर-(b)
भारत में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम वर्ष 1986 में पारित हुआ था। यह संपूर्ण भारत में लागू है।
41. भारत में अवस्थापित होने वाला पहला राष्ट्रीय उद्यान है-
(a) नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान
(b) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(c) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
(d) गुइनडी राष्ट्रीय उद्यान
उत्तर-(b)
भारत में स्थापित होने वाला सर्वप्रथम राष्ट्रीय उद्यान जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क है। प्रश्नगत राष्ट्रीय उद्यानों एवं उनके स्थापना के वर्ष निम्नानुसार हैं :-
राष्ट्रीय उद्यान स्थापना का वर्ष
कॉर्बेट 1921
नमदाफा 1974
दुधवा 1977
गुइनडी 1977
42. निम्नलिखित में से कौन एक द्वितीयक प्रदूषक नहीं है?
(a) पीएएन
(b) स्मॉग
(c) सल्फर डाइ-ऑक्साइड
(d) ओज़ोन
उत्तर-(c)
पीएएन (Peroxyacetyl Nitrate), ओज़ोन तथा स्मॉग (Smog) द्वितीयक प्रदूषक हैं जबकि सल्फर के ऑक्साइड (मुख्यतः सल्फर डाइ-ऑक्साइड), नाइट्रोजन के ऑक्साइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड आदि प्राथमिक प्रदूषक हैं।
43. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान : हाथी
(b) पेरियार राष्ट्रीय उद्यान : हंगुल
(c) मानस राष्ट्रीय उद्यान : हाथी
(d) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान : टाइगर
उत्तर-(b)
पेरियार राष्ट्रीय उद्यान में मुख्य संरक्षित वन्य पशु बाघ एवं हाथी हैं। अतः विकल्प (b) सही सुमेलित नहीं है।
44. सूर्य से आने वाला हानिकारक पराबैंगनी विकिरण कारण हो सकता है-
(a) यकृत कैंसर का (b) मस्तिष्क कैंसर का
(c) मुखीय कैंसर का (d) त्वचीय कैंसर का
उत्तर-(d)
सूर्य से आने वाले हानिकारक पराबैंगनी विकिरण से त्वचा कैंसर होने का खतरा रहता है। अधिक समय तक सूर्य के पराबैंगनी विकिरण के शरीर पर पड़ने पर डीएनए में आनुवांशिक उत्परिवर्तन हो सकता है जो त्वचा कैंसर का कारण बन सकता है।
45. स्लीप एप्निया एक भयंकर निद्रादोष है, जिसमें लोग-
(a) निद्रा में चलते हैं बिना इस ज्ञान के कि वे क्या कर रहे हैं।
(b) निद्रा में आखें आधी खुली होती हैं।
(c) निद्रा में बार-बार थोड़ी-थोड़ी देर के लिए श्वास बाधित होता रहता है।
(d) निद्रा में तीव्र गति से खर्राटे लेते हैं।
उत्तर-(c)
‘स्लीप एप्निया’ एक निद्रा संबंधी विकार है जिसमें नींद में श्वसन प्रवाह बार-बार थोड़ी-थोड़ी देर के लिए बाधित होता रहता है।
46. ओज़ोन बायोस्फीयर को बचाती है-
(a) इंफ्रा-रेड किरणों से
(b) अल्ट्रा-वायलेट किरणों से
(c) एक्स-किरणों से
(d) गामा-किरणों से
उत्तर-(b)
ओज़ोन ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं से मिलकर बनने वाली एक गैस है जो वायुमंडल में बहुत कम मात्रा (0.02%) में पाई जाती है। जमीन की सतह के ऊपर अर्थात निचले वायुमंडल में यह एक खतरनाक दूषक है, जबकि ऊपरी वायुमंडल में ओज़ोन परत के रूप में यह सूर्य के पराबैंगनी विकिरण से पृथ्वी पर जीवन को बचाती है।
47. जैव विघटित प्रदूषक है-
(a) पारा (b) वाहित मल
(c) प्लास्टिक (d) एस्बेस्टॉस
उत्तर-(b)
ऐसे प्रदूषक जो सूक्ष्म-जीवों जैसे-जीवाणु आदि के द्वारा समय के साथ प्रकृति में सरल, हानिरहित तत्वों में विभक्त कर दिए जाते हैं, ‘जैव-विघटित प्रदूषक’ कहलाते हैं। जैव-विघटित प्रदूषकों के कुछ उदाहरण हैं; घरेलू अपशिष्ट (कचरा), मूत्र तथा मल, वाहित मल आदि।
48. अस्पताल के निम्नलिखित में से किस विभाग में ‘कैथ लैब’ होगी?
(a) पैथोलॉजी विभाग में
(b) शल्य चिकित्सा विभाग में
(c) कार्डियोलॉजी विभाग में
(d) न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग में
उत्तर-(c)
अस्पताल के ‘हृदय रोग विभाग’ (Cardiology Department) में ‘कैथ लैब’ (Catheteri-zation Laboratory) होगी। ‘कोरोनरी धमनी रोग’ (Coronary Artery Disease) की पहचान एवं उसके उपचार हेतु विभिन्न परीक्षणों एवं प्रक्रियाओं को संपादित करने के लिए चिकित्सक इस लैब का प्रयोग करते हैं।
49. ‘सेरेब्रल पाल्सी’ एक मस्तिष्क संबंधी विकार है जो सामान्यतया पाया जाता है :
(a) वृद्धों में (b) ड्रग नशेड़ियों में
(c) छोटे बच्चों में (d) केवल महिलाओं में
उत्तर-(c)
प्रमस्तिष्क अंगघात या प्रमस्तिष्क पक्षाघात या सेरेब्रल पाल्सी एक प्रमस्तिष्क संबंधी विकार है। यह विकार विकसित होते मस्तिष्क के मोटर कंट्रोल सेंटर (संचलन नियंत्रण केंद्र) में हुई किसी क्षति के कारण होता है। यह बीमारी मुख्यतः गर्भधारण, बच्चे के जन्म के समय और तीन वर्ष तक की आयु के बच्चों को होती है।
50. कुछ समुद्रीय जंतु एवं कीट अंधेरे में अपने शरीर से प्रकाश उत्पन्न करते हैं। इस परिघटना को कहते हैं-
(a) फॉस्फोरेसेंस
(b) बायोल्युमिनिसेंस
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
समुद्रीय प्रकृति में बहुत से जीव एवं कीट स्वयं प्रकाश उत्पन्न करते हैं। प्राणियों द्वारा स्वयं प्रकाश उत्पन्न करने की इस क्षमता को ‘जीवदीप्ति’ (Bio-luminescence) कहते हैं। इन जीवों के शरीर में ‘फोटोफोर’ (Photophore) नामक अंग में एंजाइमों एवं एक प्रकाश उत्पादक तत्व के मध्य जैव-रासायनिक अभिक्रिया द्वारा यह प्रकाश उत्पन्न होता है। जीवों द्वारा उत्पन्न यह प्रकाश ऊष्मा-रहित होता है।
51. स्त्रियों में रजोनिवृत्ति के पश्चात निम्न में से किस हार्मोन का उत्पादन समाप्त हो जाता है?
(a) प्रोजेस्टेरोन (b) टेस्टेस्टेरोन
(c) एस्ट्रोजेन (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
प्रोजेस्टेरोन एवं एस्ट्रोजेन हार्मोन किसी महिला के मासिक चक्र में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। जब अंडाशय द्वारा एस्ट्रोजेन एवं प्रोजेस्टेरोन का उत्पादन बंद कर दिया जाता है तो मासिक चक्र समाप्त हो जाता है। एस्ट्रोजेन एवं प्रोजेस्टेरोन का उत्पादन बंद करने के बाद भी अंडाशय द्वारा अल्प मात्रा में पुरुष हार्मोन टेस्टेस्टेरोन का उत्पादन जारी रहता है जो शरीर की वसा में एस्ट्रोजेन (Estradiol) में परिवर्तित हो जाता है। इसके अतिरिक्त महिलाओं में अधिवृक्क ग्रंथि भी एंड्रोस्टेनेडियोन (पुरुष हार्मोन) का स्राव जारी रखती है जो शरीर की वसा में एस्ट्रोजेन में परिवर्तित हो जाता है। हालांकि रजोनिवृत्ति के बाद उत्पादित कुल एस्ट्रोजेन की मात्रा महिलाओं के प्रजनन काल के दौरान उत्पन्न एस्ट्रोजेन की मात्रा से काफी कम होती है।
52. जैव-विविधता का अर्थ है-
(a) विभिन्न प्रकार के पादप एवं वनस्पति
(b) विभिन्न प्रकार के जंतु
(c) एक निर्धारित क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के पादप एवं जंतु
(d) विभिन्न प्रकार के विदेशागत पादप एवं जंतु
उत्तर-(c)
किसी पारिस्थितिक तंत्र में विद्यमान सजीव प्राणियों (पौधों एवं जंतुओं) की विविधता को ही जैव-विविधता के रूप में परिभाषित किया गया है।
53. कोरोनरी-धमनी बाई-पास सर्जरी में जो रक्तवाहिका ग्राफ्ट हेतु प्रयोग में लाई जाती है, वह होती है-
(a) पांव से ली गई शिरा
(b) अग्र हस्त से ली गई धमनी
(c) सीने/छाती के वक्षस्थान से ली गई धमनी
(d) इनमें से कोई भी
उत्तर-(d)
जब कोई हृदय धमनी अवरुद्ध हो जाती है तो शल्य क्रिया द्वारा शरीर के किसी अन्य भाग से नस निकालकर उसे हृदय की धमनी में अवरुद्ध हुए स्थान के समानांतर जोड़ कर हृदय में निर्बाध रक्त प्रवाह हेतु वैकल्पिक ‘रक्त-पथ’ (by-pass) बना देते हैं। इसी शल्य क्रिया तकनीक को बाई-पास सर्जरी कहते हैं। प्रायः छाती के अंदर से ‘मेमॅरी धमनी’ (Mammary Artery) या हाथ से ‘रेडियल धमनी’ (Radial Artery) या पैर से ‘सेफनस वेन’ (Saphenous Vein) निकालकर हृदय की धमनी से जोड़ी जाती है।
54. बायोलॉजिकल रीसर्फेसिंग एक आधुनिक शल्य तकनीक है, जिसके द्वारा उपचार करते हैं-
(a) घुटने के जोड़ों का
(b) एड़ी के जोड़ों का
(c) नितंब के जोड़ों का
(d) कशेरुकी जोड़ों का
उत्तर-(*)
हड्डियों के जोड़ में उनके सिरों पर चिकने एवं लचीले ऊतक की परत चढ़ी होती है, जिसे ‘कार्टिलेज’ (Cartilage) कहते हैं। यह दोनों हड्डियों के बीच एक गद्दी की तरह कार्य करती है, जिस पर हड्डियां आसानी से घूमती हैं। आयु-वृद्धि या चोट आदि कारणों से कार्टिलेज घिसने लगता है और हड्डियां आपस में रगड़ खाने लगती हैं, जिससे जोड़ों में दर्द और जकड़न रहने लगती है। इस रोग को संधिवात (Osteoarthritis) कहते हैं। गंभीर रोगियों में ‘संपूर्ण जोड़ प्रतिस्थापन’ (Total Joint Replacement) इसका एकमात्र इलाज है। हालांकि आजकल संपूर्ण जोड़ प्रतिस्थापन के विकल्प के तौर पर केवल जोड़ों की ‘गठिया वाली सतह’ (Arthritic Surface) को ही बदलने की सुविधा भी चिकित्सा विज्ञान में उपलब्ध है, जिसे ‘ज्वाइंट रिसर्फेसिंग’ या ‘ बायोलॉजिकल रिसर्फेसिंग’ के नाम से जाना जाता है। घुटनों, कंधों, नितंबों, एड़ी जैसे कशेरुकी प्राणियों के शरीर के जोड़ों का उपचार इस आधुनिक शल्य तकनीक द्वारा किया जाता है। इस प्रकार उत्तर के तौर पर दिए गए चारों विकल्पों में से किसी भी एक का चयन किया जा सकता है। यही वजह है जिसके कारण इस प्रश्न के मूल्यांकन से बाहर होने की प्रत्याशा की जाती है।
55. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
A. विटामिन बी12 1. मैग्नीशियम
B. हीमोग्लोबिन 2. कोबाल्ट
C. ‡लोरोफिल 3. तांबा
D. पीतल 4. लोहा
कूट :
A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 2 1 3 4
(c) 4 1 2 3
(d) 3 4 2 1
उत्तर-(a)
उपयुक्त सुमेलन निम्नवत है-
विटामिन बी12 – कोबाल्ट
हीमोग्लोबिन – लोहा
क्लोरोफिल – मैग्नीशियम
पीतल – तांबा
56. किसी व्यक्ति का पूरा प्रतिबिंब देखने के लिए एक समतल दर्पण की न्यूनतम ऊंचाई होती है-
(a) व्यक्ति की ऊंचाई के बराबर
(b) व्यक्ति की ऊंचाई की आधी
(c) व्यक्ति की ऊंचाई का एक-चौथाई
(d) व्यक्ति की ऊंचाई की दुगुनी
उत्तर-(b)
अगर कोई ‘h’ ऊंचाई का व्यक्ति, समतल दर्पण में अपना पूर्ण प्रतिबिंब देखना चाहता है, तो समतल दर्पण की न्यूनतम ऊंचाई h/2 होनी चाहिए।
57. होमी भाभा पुरस्कार निम्न में से किस क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए दिया जाता है?
(a) सैद्धांतिक भौतिकी
(b) नाभिकीय ऊर्जा
(c) लेजर भौतिकी
(d) अंतरिक्ष अनुसंधान
उत्तर-(d)
‘टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च’ (TIFR), मुंबई तथा आईयूपीएपी (International Union of Pure & Applied Physics) द्वारा वर्ष 2010 में डॉ. होमी भाभा के सम्मान में ‘होमी भाभा पुरस्कार’ प्रारंभ किया गया था। यह पुरस्कार खगोल भौतिकी के क्षेत्र में किसी वैज्ञानिक को उसके उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रदान किया जाता है। ‘भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन’ द्वारा ‘होमी भाभा स्मारक पुरस्कार’ की स्थापना वर्ष 1989 में की गई थी लेकिन यह पुरस्कार देश में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (मुख्यतः इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के क्षेत्र में) के विकास में योगदान हेतु किसी उत्कृष्ट वैज्ञानिक को प्रदान किया जाता है।
58. ध्वनि तरंगें नहीं चल सकती हैं-
(a) ठोस में (b) द्रवों में
(c) गैसों में (d) निर्वात में
उत्तर-(d)
ध्वनि के संचरण के लिए किसी न किसी माध्यम की आवश्यकता होती है। निर्वात (Vacuum) में माध्यम की अनुपस्थिति के कारण ध्वनि तरंगें संचरण नहीं कर पाती हैं।
59. निम्नलिखित में से कौन एक विस्फोटक पदार्थ नहीं है?
(a) ट्राइनाइट्रो टॉलुइन
(b) डाइ-नाइट्रो ग्लिसरीन
(c) साइक्लो-ट्राइमेथिलीन ट्राइनाइट्रामीन
(d) नाइट्रोक्लोरोफार्म
उत्तर-(d)
‘क्लोरोपिक्रिन’, जिसे ‘PS’ एवं ‘नाइट्रोक्लोरोफार्म’ आदि नामों से भी जाना जाता है, एक रासायनिक यौगिक है जिसका सूक्ष्म जीवरोधी, कवकनाशी, तृणनाशक, कीटनाशक आदि के रूप में व्यापक प्रयोग होता है। इसका रासायनिक संरचनात्मक सूत्र Cl3 CNO2 है।
60. एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत क्या होता है?
(a) थर्मोपाइल
(b) सौर सेल
(c) डायनमो
(d) लघु नाभिकीय रिएक्टर
उत्तर-(b)
सौर सेल पैनल में अनेक सौर सेल विशेष स्थिति में व्यवस्थित होते हैं जिससे विभिन्न कार्यों के लिए पर्याप्त परिमाण में विद्युत ऊर्जा प्राप्त की जा सकती है। अंतरिक्ष यान, कृत्रिम उपग्रह तथा अनेक यंत्रों में विद्युत प्राप्ति हेतु सौर पैनल लगाए जाते हैं।
61. निम्नलिखित में से किसने भारतीय रिज़र्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के पद से मार्च, 2014 में त्याग-पत्र दिया था?
(a) अरविंद सक्सेना
(b) के.सी. चक्रबर्ती
(c) सी.आर. नीलकंठन
(d) अमिताभ कांत
उत्तर-(b)
‘रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया’ (RBI) के डिप्टी गवर्नर के.सी. चक्रबर्ती ने मार्च, 2014 में व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफ़ा दे दिया था। इनका कार्यकाल 30 जून, 2014 को समाप्त होना था परंतु इन्होंने समय-पूर्व इस्तीफा दिया था जिसे अप्रैल, 2014 के अंत में RBI द्वारा स्वीकृत कर लिया गया। जुलाई, 2014 में बैंक ऑफ बड़ौदा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एस.एस. मुंद्रा ने इनका स्थान लिया।
62. निम्नलिखित में से किसने मार्च, 2014 में विश्व महिला स्क्वैश चैंपियनशिप जीती?
(a) लौरा मस्सारो
(b) नूर अल शेरबीनी
(c) सन्नी सिद्धू
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
मार्च, 2014 में मलेशिया के पेनांग शहर में संपन्न विश्व महिला स्क्वैश चैंपियनशिप का खिताब इंग्लैंड की लौरा मस्सारो ने मिस्र की नूर अल शेरबिनी को फाइनल में पराजित कर जीता है।
63. निम्नलिखित राज्यों में से किसने 13 फरवरी, 2014 को लगातार छठवीं बार शून्य घाटे का बजट (ज़ीरो डेफिसिट बजट) प्रस्तुत किया?
(a) बिहार
(b) ओडिशा
(c) जम्मू तथा कश्मीर
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(c)
जम्मू-कश्मीर राज्य में सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस की गठबंधन सरकार द्वारा 13 फरवरी, 2014 को लगातार छठवीं बार शून्य घाटे का बजट पेश किया गया। यह बजट जम्मू कश्मीर के वित्त मंत्री अब्दुल रहीम राथर ने पेश किया।
64. निम्नलिखित में से किस एक राज्य ने मार्च, 2014 में अन्नश्री योजना का राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम में विलय करने का निर्णय लिया?
(a) मध्य प्रदेश (b) पश्चिम बंगाल
(c) दिल्ली (d) बिहार
उत्तर-(c)
दिल्ली की शीला दीक्षित सरकार द्वारा शुरू की गई अन्नश्री योजना को 31 मार्च, 2014 से समाप्त कर इसके लाभार्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम में 1 अप्रैल, 2014 से शामिल कर लिया गया है। अभी तक अन्नश्री योजना में प्रत्येक लाभार्थी परिवार की वरिष्ठतम महिला सदस्य के खाते में 600 रु. प्रतिमाह ट्रांसफर हो रहे थे जबकि 1 अप्रैल के बाद इन परिवारों को प्रति सदस्य पांच किलो अनाज दिया जा रहा है।
65. एक सौ एकवीं भारतीय साइंस कांग्रेस का आयोजन 3 और 7 फरवरी, 2014 के बीच हुआ-
(a) हैदराबाद में (b) नई दिल्ली में
(c) पटना में (d) जम्मू में
उत्तर-(d)
भारतीय विज्ञान कांग्रेस का 101वां अधिवेशन 3 से 7 फरवरी, 2014 के मध्य जम्मू विश्व-विद्यालय, जम्मू एवं कश्मीर में आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि यह प्रथम अवसर था जब यह प्रतिष्ठित समारोह जम्मू एवं कश्मीर राज्य में आयोजित किया गया।
66. निम्न में से किन तीन राज्यों की विधान सभाओं के चुनाव लोक सभा चुनाव, 2014 के साथ-साथ संपन्न हुए?
(a) आंध्र प्रदेश, ओडिशा तथा नगालैंड
(b) छत्तीसगढ़, सिक्किम तथा ओडिशा
(c) आंध्र प्रदेश, ओडिशा तथा सिक्किम
(d) मेघालय, मिज़ोरम तथा सिक्किम
उत्तर-(c)
16वीं लोक सभा के चुनावों के साथ आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना, ओडिशा तथा सिक्किम विधान सभा के चुनाव संपन्न हुए थे। इन राज्यों के अतिरिक्त अरुणाचल प्रदेश की 60 विधान सभा सीटों हेतु चुनाव भी लोक सभा चुनाव, 2014 के साथ कराए गए थे।
67. फरवरी, 2014 में देश के प्रथम पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक ए.टी.एम. का उद्घाटन हुआ-
(a) मुंबई में (b) कोलकाता में
(c) चेन्नई में (d) अहमदाबाद में
उत्तर-(c)
भारत का प्रथम पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक ए.टी.एम. चेन्नई के टी. नगर मुख्य पोस्ट ऑफिस में खोला गया जिसका उद्घाटन तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने 27 फरवरी, 2014 को किया।
68. ‘नरेंद्र मोदी – दी मैन, दी टाइम्स’ पुस्तक लिखी गई है-
(a) डॉ. अजय शर्मा द्वारा
(b) प्रोफेसर चमनलाल द्वारा
(c) किंगशुक नाग द्वारा
(d) नीलांजन मुखोपाध्याय द्वारा
उत्तर-(d)
‘नरेंद्र मोदी-दी मैन, दी टाइम्स’ पुस्तक के लेखक नीलांजन मुखोपाध्याय हैं।
69. निम्नलिखित में से कौन एक अंतरिम रेल बजट, 2014-15 की विशेषताओं में नहीं था?
(a) यात्रियों के किराये और माल भाड़े में कोई परिवर्तन नहीं।
(b) 72 नई ट्रेनें आरंभ की जाएंगी जिसमें प्रीमियम ट्रेनें, एक्सप्रेस ट्रेनें और पैसेंजर ट्रेनें सम्मिलित होंगी।
(c) अरुणाचल प्रदेश की राजधानी शीघ्र रेल मानचित्र पर होगी।
(d) उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश की सरकारों ने अपने से संबंधित क्षेत्रों में अनेक रेल परियोजनाओं की कीमतों में हिस्सा बंटाने में सहमति व्यक्त की।
उत्तर-(*)
वस्तुतः इस प्रश्न का अभीष्ट विकल्प (d) है किंतु राज्य लोक सेवा आयोग के प्रश्नों को निर्मित करते समय आंकड़ों के संबंध में जो अपेक्षित सावधानी बरतनी चाहिए, वह आयोग द्वारा नहीं बरती गई और विकल्प (b) में ‘73 नई ट्रेनें’ के स्थान पर ‘72 नई ट्रेनें’ कर दिया गया। इसी कारण प्रश्न के दो विकल्प उत्तर के अंतर्गत आ रहे हैं।
70. विश्व आर्थिक मंच का चौवालिसवां वार्षिक अधिवेशन जो 22 जनवरी और 25 जनवरी, 2014 के बीच स्विट्ज़रलैंड के दावोस में आयोजित हुआ था, का विषय था-
(a) दी रीशेपिंग ऑफ दी वर्ल्ड-कांसीक्वेंस फॉर सोसाइटी, पॉलिटिक्स एंड बिजनेस
(b) सोसाइटी, पॉलिटिक्स एंड बिजनेस
(c) दी वर्ल्ड पॉलिटिक्स एंड बिजनेस
(d) सोसाइटी एंड बिजनेस
उत्तर-(a)
‘विश्व आर्थिक मंच’ (WEF) का 44वां वार्षिक अधिवेशन 22 से 25 जनवरी, 2014 की अवधि में दावोस (स्विट्ज़रलैंड) में आयोजित किया गया। इस अधिवेशन का केंद्रीय विषय ‘विश्व का पुनर्रूपण : समाज, राजनीति और व्यवसाय के लिए परिणाम’ (The Reshaping of the World : Consequences for Society Politics and Business) था।
71. दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, 2014 के विजेता गुलजार का वास्तविक नाम है-
(a) संपूरण सिंह कालरा
(b) सदानंद सिंह कालिया
(c) सुरजीत सिंह कोहली
(d) प्रबोध चंद्र भाटिया
उत्तर-(a)
गीतकार एवं निर्देशक गुलजार को वर्ष 2013 का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया गया है। इनका वास्तविक नाम ‘संपूरण सिंह कालरा’ है।
72. निम्नलिखित में से भारत की किस एक जनजाति ने लोक सभा चुनाव, 2014 में पहली बार मतदान किया?
(a) शोम्पेन (b) जारवा
(c) ओंगे (d) अंडमानीज़
उत्तर-(a)
प्रस्तर युग की अंतिम जीवित मानी जाने वाली जनजातियों में से एक शोम्पेन ने पहली बार 16वीं लोक सभा में मतदान किया। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार इनकी संख्या 229 है जिसमें से 60 शोम्पेन आदिवासियों ने ग्रेट निकोबार जैव आरक्षित मंडल के वन में बने मतदान केंद्र पर मतदान किया।
73. आईएसआईएस जिसने जून, 2014 में 1700 इराकी सैनिकों को मौत के घाट उतार देने का दावा किया, का पूरा नाम (फुल फॉर्म) क्या है?
(a) इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया
(b) इस्लामिक सिक्योरिटी फॉर इस्लामिक सोसाइटी
(c) इंटरनेशनल सिक्योरिटी ऑफ इस्लामिक सोसाइटी
(d) इस्लामिक स्टेट फॉर ईरान एंड सऊदी अरब
उत्तर-(a)
वर्ष 2011 में इराक से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद अब वहां कई सशस्त्र विद्रोही समूह सिर उठा रहे हैं, जिनमें अल-कायदा से पूर्व में जुड़ा रहा सुन्नी कट्टरवादी समूह ‘आईएसआईएस (ISIS : Islamic State of Iraq and Syria or Islamic State of Iraq and al-Sham) प्रमुख हैं। इसे‘आईएस-आईएल’ (ISIL : Islamic State of Iraq and the Levant) के नाम से भी जाना जाता है।
74. बोको हराम जो हाल में (मई-जून, 2014) नाइजीरिया के संदर्भ में समाचारों में था, है-
(a) एक पाषाणकालीन चित्रकला
(b) प्रगतिशील कृषकों का एक समूह
(c) एक सक्रिय ज्वालामुखी
(d) एक आतंकी संगठन
उत्तर-(d)
बोको हराम उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया और उत्तरी कैमरून एवं नाइजर में पैठ रखने वाला एक जेहादी संगठन है जिसकी स्थापना वर्ष 2002 में मोहम्मद यूसुफ ने की थी।
75. जून, 2014 में भारतीय नौ-सेना में औपचारिक तौर पर सम्मिलित किया गया विशालतम युद्धपोत है-
(a) आई.एन.एस. विक्रमादित्य
(b) आई.एन.एस. पृथ्वीराज
(c) आई.एन.एस. राजेंद्र
(d) आई.एन.एस. अशोक
उत्तर-(a)
कीव श्रेणी के 44,500 टन वजनी रूस के विमानवाहक पोत ‘एडमिरल गोर्शकोव’ को ‘आईएनएस विक्रमादित्य’ (भारतीय संस्करण) के रूप में 14 जून, 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया और यह औपचारिक तौर पर भारतीय नौसेना में सम्मिलित कर लिया गया।
Click here for UPPCS PRE Answer key.