TOP 10 Current Affairs – 14-June-2014

Current AffairsTOP 10 Current Affairs – 14-June-2014 :-
           
1. Indian scientist Rasik Ravindra has been unanimously elected as member of the UN’s body focussed on oceans and law of the sea.

भारतीय वैज्ञानिक रसिक रवीन्द्र को सर्वसम्मति से महासागरों और समुद के कानून पर केंद्रित, संयुक्त राष्ट्र के एक निकाय का सदस्य निर्वाचित किया गया है।

2. The Indian government plans to plant 200 crore trees along the entire 1lakh km National Highways network across the country to employ jobless youth.

सरकार की देश भर में एक लाख किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे 200 करोड़ पेड़ लगाने की योजना है। इसका मकसद पर्यावरण संरक्षण के साथ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है।

3. India became a permanent member of the Washington Accord, which would enable global recognition of Indian degrees and increase the mobility of engineers to the USA and other countries for jobs.

भारत ‘वाशिंगटन अकॉर्र्ड’ का स्थायी सदस्य बन गया जिससे भारतीय डिग्री की वैश्विक स्तर पर मान्यता होगी और नौकरी के लिए इंजीनियरों की अमेरिका और अन्य देशों में गतिशीलता बढेगी।

4. BJP leader Amit Shah was elected unopposed as the Gujarat Cricket Association (GCA) president, a post that had been left vacant after te resignation of Prime Minister Narendra Modi.

भाजपा नेता अमित शाह को गुजरात क्रिकेट संघ का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे के बाद यह पद खाली था ।

5. Hinduja Group flagship company Ashok Leyland has received an order for supplying 2,200 buses to Sri Lanka.

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड को श्रीलंका की ओर से 2,200 बसों की आपूर्ति का ठेका मिला है।

6. US President Barack Obama’s popularity rating hit a new low with a majority of Americans adjudging him as unpopular as his predecessor George W Bush, a latest opinion poll has said.

अमेरिका में हुए एक ताजा सर्वेक्षण के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की लोकप्रियता में बेहद गिरावट आई है और अमेरिकियों के बहुमत ने ओबामा को पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश जितना ही अलोकप्रिय करार दिया है।

7. India’s largest two-wheeler maker Hero MotoCorp is planning to enter Brazil by 2016 as it looks to consolidate position in the fast growing South American market.

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकार्प 2016 तक ब्राजील में प्रवेश करने की तैयारी में है। कंपनी इसके माध्यम सतेजी से बढ़ते दक्षिण अमेरिकी बाजार में अपना एक मजबूत स्थान बनाना चाहती है।

8. India may not have played a Test match for more than three months now but off-spinner R Ashwin held on to his eighth spot in the ICC Test bowlers’ rankings led by South African paceman Dale Steyn.

भारत ने भले ही पिछले तीन से ज्यादा महीने में टेस्ट मैच नहीं खेला हो लेकिन आफ स्पिनर आर अश्विन आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में आठवें स्थान पर बरकरार हैं जिसमें दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन की बादशाहत जारी है।

9. Norwegian telecom firm Telenor said it will take complete ownership of its Indian unit Uninor by acquiring the 26 per cent stake held by Lakshdeep Investments for Rs 780 crore.

नार्वे की दूरसंचार कंपनी टेलीनोर ने कहा कि वह अपनी भारतीय इकाई यूनिनोर में हिस्सेदारी बढाकर 100 प्रतिशत करेगी। कंपनी इसमें लक्षदीप इन्वेस्टमेंट्स की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी 780 करोड़ रपये में खरीदेगी।

10. State-owned power equipment maker Bhel commissioned 68 MW unit at the Rampur Hydro Electric Project in Himachal Pradesh.

सार्वजनिक उपक्रम भेल ने हिमाचल प्रदेश में रामपुर पनबिजली परियोजना की 68 मेगावाट की इकाई चालू की।.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *