TOP 10 Current Affairs- 07-April-2014

Current AffairsTOP 10 Current Affairs- 07-April-2014 :-

1. Staff Selection Commission has postponed this year’s Combined Graduate Level Examination— 2014, which was scheduled to be held on April 27 and May 4, citing Lok Sabha elections.

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने लोकसभा चुनावों का हवाला देते हुए इस साल की संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा 2014 स्थगित कर दी है । यह परीक्षा 27 अप्रैल और 4 मई को होनी थी ।

2. Australian eves once again proved their supremacy in women`s cricket as they completed a hat-trick of ICC World T20 titles with a comprehensive six-wicket win over England in the final.

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने खेल के हर विभाग में उत्कृष्ट खेल का नमूना पेश करके इंग्लैंड को आईसीसी महिला विश्व टी20 चैंपियनशिप के एकतरफा फाइनल में छह विकेट से हराकर खिताबी हैट्रिक पूरी की।

3. Calgary-based real estate developer Bob Dhillon, reportedly the first Sikh billionaire in Canada, he has acquired a piece of Sikh history for the first time in Canada — which is a 33.5-inch long curved sword of Maharaja Ranjit Singh (1799-1849).

कनाडा के कैल्गरी शहर निवासी रीयल-एस्टेट डेवलपर बॉब ढिल्लन कनाडा के पहले सिख अरबपति माने जाते हैं। महाराजा रणजीत सिंह (1799-1849) की 33.5 इंच लंबी तलवार की नीलामी में वह इस ऐतिहासिक वस्तु को जीतने में कामयाब हुए।

4. The Finance Ministry is not in favour of giving tax benefits to businesses for their social welfare spendings in backward regions contrary to the recommendation made by a parliamentary panel.

वित्त मंत्रालय कंपनियांे को उनके द्वारा देश के पिछड़े क्षेत्रांे में समाज कल्याण पर किए जाने वाले खर्च पर कर रियायतंे देने के पक्ष में नहीं हैं। हालांकि, एक संसदीय समिति ने इसकी सिफारिश की है।

5. The private sector lender HDFC Bank has set a world record by collecting over 60,000 units of blood in a single day.

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने एक दिन में 60,000 यूनिट रक्त जुटाकर विश्व रिकार्ड बनाया है।

6. Cong chief Sonia Gandhi, BJP”s PM candidate Narendra Modi and Cong leader Rahul Gandhi have been named among top 5 in the list of 100 influential Asians .

कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एशिया की 100 प्रभावशाली हस्तियों की सूची में शीर्ष 5 में शामिल हैं।

7. India was the third most affected country in 2013 to be attacked by the notorious Zeus malware that is used to steal sensitive data from industries like finance, government, manufacturing and services.

साल 2013 में बदनाम ‘जुअस’ मालवेयर के सर्वाधिक हमले झेलने वाले देशों में भारत तीसरे नंबर पर रहा। इस मालवेयर का इस्तेमाल कंपनियों, सरकार तथा विभिन्न सेवा क्षेत्र से संवेदनशील सूचनाएं चुराने के लिए होता है।

8. Suzlon Group has retained its 5th place among global wind turbine makers in 2013.

सुजलान ग्रुप ने 2013 में वैश्विक विंड टरबाइन विनिर्माताओं के बीच अपना 5वां स्थान बरकरार रखा है। .

9. Inflow of foreign funds into equities coupled with record NRI funds and dollar purchases by RBI have boosted the forex kitty to over $300-billion-mark, highest since December 2011, in the just-concluded financial year.

विदेशी संस्थागत निवेशकांे :एफआईआई: के शेयरांे में प्रवाह तथा रिकार्ड एनआरआई कोष व रिजर्व बैंक की डालर खरीद से दिसंबर, 2011 के बाद पहली बार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 300 अरब डालर के आंकड़े को पार कर गया।

10. SBI General Insurance hopes to maintain its growth momentum of recent years and has set a 60 per cent target in premium growth in the 2014-15 fiscal.

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने 2014-15 में प्रीमियम आय में 60 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *