Medical Council of India (MCI) notification 2014 Uttar Pradesh– Apply for 1165 Teaching, Non Teaching and Medical Post

Medical Council of IndiaMedical Council of India (MCI) notification 2014 Uttar Pradesh– Apply for 1165 Teaching, Non Teaching and Medical Post :-Medical Council of India (MCI) has published an employment notification for the recruitment of Teaching, Non Teaching and Medical posts. Eligible and interested candidates may attend the interview or submission of application last date. Further details like age limit, eligibility, educational qualifications, how to apply, selection procedure and application form are given below…

The Medical Council of India (MCI) is a statutory body with the responsibility of establishing and maintaining high standards of medical education and recognition of medical qualifications in India. It registers doctors to practice in India, in order to protect and promote the health and safety of the public by ensuring proper standards in the practice of medicine.

Latest Govt Jobs in India

Medical Council of India (MCI) Vacancy Details:

Job Location: Uttar Pradesh

Total No. of Post :-1165Post

Name Of the Post and Details :Teaching, Non Teaching and Medical Post

चार मेडिकल कॉलेजों के 1165 पदों को सरकार ने हरी झंडी दे दी है। इनमें शैक्षिक व गैर शैक्षिक दोनों पद शामिल हैं। इन कॉलेजों में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) के मानकों के अनुसार ही पद मंजूर किए गए हैं। प्रवक्ताओं के पदों को भरने का प्रस्ताव जल्द ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजा जाएगा, जबकि अन्य पद मेडिकल कॉलेजों से ही भरे जाएंगे।
सरकार ने जिन मेडिकल कॉलेजों में पद स्वीकृत किए हैं, उनमें गोरखपुर, झांसी, आजमगढ़ व बांदा मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। इनमें से राजकीय मेडिकल कॉलेज आजमगढ़ व राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज बांदा नए मेडिकल कॉलेज हैं। एमसीआई ने वर्ष 2013 में ही एमबीबीएस की 100-100 सीटों के लिए इन्हें मान्यता प्रदान की है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने आजमगढ़ के लिए 110 प्रवक्ताओं के पद स्वीकृत कर दिए हैं। वहीं, बांदा मेडिकल कॉलेज में शैक्षिक व गैर शैक्षिक 206 अस्थाई पदों पर भर्ती करने का निर्णय किया गया है। यहां 220 गैर शैक्षिक पदों की भी स्वीकृति मिल गई है। शीघ्र ही विज्ञापन निकालकर इन पदों पर भर्तियां शुरू कर दी जाएंगी। गोरखपुर व झांसी मेडिकल कॉलेज पुराने हैं। इनमें भी खाली चल रहे शैक्षिक व गैर शैक्षिक पदों को स्वीकृति मिल गई है। इनमें कुछ पद आउटसोर्स के भी हैं। सभी पदों पर भर्तियां भी जल्द की जाएंगी।
कहां कितने पदों को मंजूरी
•राजकीय मेडिकल कॉलेज आजमगढ़ – 110 पद प्रवक्ता
•गोरखपुर मेडिकल कॉलेज-150 पद शैक्षिक व गैर शैक्षिक
•महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज झांसी- 8 पद प्रवक्ता, 97 गैर शैक्षिक व 280 पद आउटसोर्स से भरे जाएंगे
•राजकीय मेडिकल कॉलेज, बांदा-206 अस्थाई पद शैक्षिक, 94 चतुर्थ श्रेणी व 220 गैर शैक्षिक पद

Lt

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *