Directorate of Pension Provident Fund & Insurance Recruitment 2013:For Peon, Asst Programmer Post:मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के ज्ञाप क्रमांक एफ-6-1/2002/आ.प्र./एक, दिनांक 19 सितम्बर, 2002 एवं ज्ञाप क्रमांक1059/1255/2011/आ.प्र.एक दिनांक 23.12.2011 में निहित निर्देशानुसार आदिम जातियों (Primitive Tribes) यथा बैगा, भारिया तथा सहारिया इत्यादि के उम्मीदवारों से संचालनालय पेंशन, भविष्य निधि एवं बीमा, मध्यप्रदेश तथा इसके अधीनस्थ समस्त संभागीय/जिला पेंशन कार्यालयों में रिक्त ‘‘सहायक प्रोग्रामर, एवं भृत्य’’ के निम्नानुसार पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन पत्र संचालनालय पेंशन, भविष्य निधि एवं बीमा, मध्यप्रदेश भोपाल कार्यालय में प्राप्त होने की अंतिम तिथि 24.10.2013 को सायं 5.00 बजे तकनिर्धारित की जाती है।
Directorate of Pension Provident Fund & Insurance, MP Recruitment Details:
Name of the Posts: Peon, Asst Programmer
Eligibility:VIII Class, B.E/B.Tech/B.Sc
Pay Scale:Rs.50,000/- p.m
Job Location:Madhya Pradesh
Hiring Process : Wrtten-Test
Last Date :24 Oct 2013
Job Detail:
Number of vacancy:48-Post
Name of the Post:Peon, Asst Programmer
पदों की संख्या एवं आरक्षण
स.क्र. | विज्ञापित पद का नाम एवं श्रेणी | अनुसूचितजनजातियोंके लिए आरक्षित कुल रिक्त पदों की संख्या | महिलाओं केलिए आरक्षितपदों की संख्या | विकलांग आवेदकों के लिए आरक्षितपदों की संख्या | भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षितपदों की संख्या
|
01. |
सहायक प्रोग्रामर |
01 | – | – | – |
02. |
भृत्य |
30 | 09 | 02 | 06 (महिला के लिए आरक्षित पद02) |
(दो) शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अर्हताएं –
(अ) सहायक प्रोग्रामर (संविदा नियुक्ति रु. 12000/- प्र.मा. नियत वेतन)
(क) बी.ई./बी.टेक./बी.एससी., इंजीनियरिंग प्रथम श्रेणी या कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक अथवा समतुल्य श्रेणी (ग्रेड) सहित।अथवा (ख) एम.सी.ए./एम.सी.एम./सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर, भौतिक शास्त्र/गणित सांख्यिकी/आपरेशन रिसर्च/अर्थशास्त्र/कम्प्यूटर साइंस में एम.एससी./एम.ए. प्रथम श्रेणी या कुल मिलाकर न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या समतुल्य श्रेणी (ग्रेड) सहित। अथवा (ग) बी.सी.ए./बी.सी.एम./सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक भौतिक शास्त्र/गणित/सांख्यिकी/ऑपरेशन रिसर्च/अर्थशास्त्र/कम्प्यूटर साइंस में बी.एससी./बी.ए. कम्प्यूटर साइंस/कम्प्यूटर एप्लीकेशन पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा सहित/स्नातक डिग्री और पोस्ट ग्रेज्युएट डिप्लोमा प्रथम श्रेणी में कुल मिलाकर कम से कम 60प्रतिशत अंक या समतुल्य श्रेणी ग्रेड सहित होना चाहिये।
टीप :- सभी संबंधित उपाधि (डिग्री) शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्था की होना चाहिये। कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग का ज्ञान आवश्यक है। (ब) भृत्य (संविदा नियुक्ति रु. 7500/- प्र.मा. नियत वेतन) आठवीं बोर्ड स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण हो।
(तीन) नियम एवं शर्तें :- 1. विज्ञापन की तिथि पर आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होनी चाहिये। 2.आवेदक को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है। मूल निवासी के संबंध में सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य रूप से संलग्न किया जावे। 3. सक्षम अधिकारी (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व) द्वारा प्रदत्त स्थायी जाति प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य रूप से संलग्न किया जावे।
4. आवेदक/आवेदिका को म.प्र. के किसी भी रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना आवश्यक है, जो कि विज्ञापन प्रसारित होने के दिनांक से पहले का होना चाहिए। 5. यदि किसी पद हेतु महिला उम्मीदवार योग्य नहीं पायी जाती है तो ऐसे पद उसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों से भरे जा सकेंगे। 6. यदि आवेदक किसी अन्य शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्थानों में कार्यरत हैं तो अपने आवेदन पत्र के साथ नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से संलग्न करें।
7. आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता संबंधी सभी प्रमाण पत्रों की राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित छायाप्रति तथा नवीनतम पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो संलग्न किया जावे। 8. यदि कोई उम्मीदवार जिसने न्यूनतम आयु
(18 वर्ष) के पूर्व विवाह कर लिया हो तो वह भर्ती के लिये पात्र नहीं होगा। यदि अभ्यर्थी की 2 से अधिक संताने हैं, जिनमें से अंतिम संतान का जन्म 26 जनवरी, 2001 या उसके पश्चात् हुआ है तो उसे नियुक्ति की पात्रता नहीं होगी।
9. प्रत्येक पद के लिये अलग-अलग आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा। 10. निर्धारित प्रारूप में टंकित आवेदन पत्र डाक द्वारा या व्यक्तिगत रूप से बन्द लिफाफे में संचालन, पेंशन, भविष्य निधि एवं बीमा, 26-किसान भवन, मण्डी बोर्ड परिसर, अरेरा हिल्स, भोपाल के पते पर दिनांक24.10.2013 सायं 5.00 बजे तक स्वीकार किए जावेंगे। अंतिम तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाकर उन्हें निरस्त किया जाएगा। डाक में होने वाले विलम्ब/गुम होने अथवा डाक में कटने-फटने पर पेंशन संचालनालय का कोई उत्तरदायित्व नहीं होगा। निर्धारित अंतिम तिथि/समय तक आवेदन पत्र संचालनालय को प्राप्त हो जाए यह सुनिश्चित करने का उत्तरदायित्व स्वयं आवेदक का होगा। लिफाफे के ऊपर ‘‘……………………………… के पद हेतु आवेदन पत्र’’ अंकित किया जावे।
11. पदस्थापना मध्यप्रदेश के किसी भी जिले में की जा सकती है। 12. नियुक्ति के पूर्व चयनित उम्मीदवारों का चारित्रिक सत्यापन एवं शैक्षणिक योग्यता व अन्य प्रमाण पत्रों की जाँच मूल अभिलेखों से की जायेगी। मूल अंक- सूचियां/प्रमाण पत्र प्रस्तुत न किए जाने पर नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया जा सकेगा। 13. आवेदक के विरुद्ध किसी भी न्यायालय में आपराधिक प्रकरण विचाराधीन होने अथवा पुलिस में प्रकरण पंजीबद्ध होने की स्थिति में उसका पूर्ण विवरण आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया जावे। 14. संविदा नियुक्ति की अवधि प्रथमतः 1 वर्ष के लिये होगी, जिसे कर्मचारी के संतोषजनक कार्य एवं व्यवहार ठीक होने की स्थिति में आगे बढ़ाया जा सकेगा।
IMPORTANT DATES :
Last Date to submit applications: 24/10/2013
For more details regarding age limit, qualification, selection process, pay scale, how to apply are available in the following link…
Click here for Download Application Form
——————————————————————————————————————————————
About the Uttar Pradesh Skill Development Mission (UPSDM):
भारत के केन्द्र में स्थित मध्यप्रदेश देश का हृदयस्थल कहलाता है। भू-वैज्ञानिक दृष्टि से यह भारत का प्राचीनतम भाग है। हिमालय से भी पुराना यह भूखण्ड किसी समय उस संरचना का हिस्सा था जिसे गोंडवाना महाद्वीप कहा गया है। भारतीय इतिहास का मध्यप्रदेश से बहुत पुराना संबंध है। भारतीय इतिहास का मध्यप्रदेश से इतिहास को निम्नानुसार बांटा जा सकता है। |
|
———————————————————//–Stop–//—————————————————