TOP 10 Current Affairs – 19-June-2014

Current AffairsTOP 10 Current Affairs – 19-June-2014 :

1. In first high-level engagement between India and Russia after NDA government came to power, External Affairs Minister Sushma Swaraj and Russian Dy Prime Minister Dmitry O Rogozin held extensive talks on crucial bilateral issues including trade and energy security.

राजग के सत्ता में आने के बाद भारत और रूस के बीच पहली उच्च स्तरीय वार्ता में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रूसी उप प्रधानमंत्री दिमित्री ओ रोगोजिन ने व्यापार और उर्जा सुरक्षा समेत महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मुद्दों पर विस्तृत बातचीत की।

2. Indian Army’s Northern Command, the operational command of Jammu and Kashmir which is popularly known as ‘Dhruva Command’, on Wednesday celebrated its 43rd Raising Day.

ध्रुव कमान के नाम से लोकप्रिय भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने अपना 43वां स्थापना दिवस मनाया। यह जम्मू कश्मीर की अभियानगत कमान है।

3. The process for laying 15.054 km long railway tracks to connect Agartala with Akhaura in Bangladesh will start latest by January next.

भारत के अगरतला और बांग्लादेश के अखौरा को जोड़ने वाला 15.054 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक बिछाने का काम अगली जनवरी से शुरू होगा।

4. Russian Deputy Prime Minister Dmitry O Rogozin met External Affairs Minister Sushma Swaraj in New Delhi and discussed a range of bilateral and international issues of mutual interest.

रूस के उप प्रधानमंत्री दमित्री ओ रोगोजिन ने नई दिल्ली में विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। उन्होंने परस्पर हित के द्विपक्षीय और अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

5. New Delhi-born Pratishtha Khanna, who came to the US illegally at the age of 10, is one of 10 local “Champions of Change” honoured by the White House for their exemplary leadership in their communities.

दिल्ली में जन्मीं प्रतिष्ठा खन्ना 10 साल की उम्र में अवैध तरीके से अमेरिका आई थीं लेकिन आज वह यहां रह रहे भारतीयों के लिए सम्मान का प्रतीक बन गई हैं। खन्ना को व्हाइट हाउस ने अपने समुदायों का अनुकरणीय नेतृत्व करने के लिए सम्मानित किया है।

6. Railways have earned Rs 16,405.26 crores from freight traffic during April-May this year as compared to Rs 15,324.25 crore during the corresponding period last year, registering an increase of 7.05 per cent.

रेलवे को इस साल अप्रैल-मई में माल ढुलाई से आय 7.05 प्रतिशत बढ़कर 16,405.26 करोड़ रपये पहुंच गई जो बीते साल की इसी अवधि में 15,324.25 करोड़ रपये थी।

7. Trade between India and Australia has dipped sharply by nearly 14 per cent to 15.2 billion dollars in 2013 as compared to the previous year, according to official data.

भारत और आस्ट्रेलिया का व्यापार 2013 में पिछले साल के मुकाबले करीब 14 प्रतिशत गिरकर 15.2 अरब आस्ट्रेलियाई डालर रह गया। यह बात आधिकारिक आंकड़े में कही गई।

8. Reliance Industries said it will invest Rs 1.8 lakh crore across businesses in the next three years and launch the much-awaited 4G broadband services in 2015.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि वह अगले तीन साल में अपने पूरे कारोबार में 1.8 लाख करोड़ रपए का निवेश करेगी और अपनी बहुप्रतीक्षित 4जी ब्राडबैंड सेवा 2015 तक पेश करेगी।

9. At Airport Council International (ACI) World Annual General Assembly held in Seoul, Korea from 26-28 May, 2014, twenty officers from India achieved International Airport Professional (IAP) status.

एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) की विश्व वार्षिक आम बैठक 26-28 मई 2014 तक सिओल में हुई। इसमें भारत के 20 अधिकारियों ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोफेशनल (आईएपी) का दर्जा हासिल कर लिया।

10. India has lost the race for the post of Interpol Secretary General with its Executive Committee appointing Germany’s Juergen Stock as the successor to present incumbent Ronald K Noble of the United States.

जर्मनी के जुर्येगन स्टाक को इंटरपोल महासचिव अमेरिका के रोनाल्ड के नोबेल का उत्तराधिकारी घोषित किये जाने के साथ ही भारत इस पद की दौड़ में पराजित हो गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *