TOP 10 Current Affairs – 18-June-2014 :
1. Kalraj Mishra, the Union Minister for MSMEs, inaugurated the “Centre of Excellence” located in Indian Institute of Science (IISc) campus, Bengaluru.
केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री कलराज मिश्र ने बंगलुरू स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएस) परिसर में उत्कृष्टता केन्द्र का उद्घाटन किया।
2. Cairn India has received environmental nod for raising crude oil production from its prolific Rajasthan fields by 50% to 300,000 barrels per day (15 million tons a year).
केयर्न इंडिया को राजस्थान क्षेत्र से कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाकर 3,00,000 बैरल प्रतिदिन करने के लिए पर्यावरण संबंधी मंजूरी मिल गई है।
3. Prince Zeid al Hussein of Jordan, a veteran diplomat and campaigner for international justice, will become the first UN human rights chief from the Muslim and Arab world’s following his unanimous election by the UN General Assembly.
जॉर्डन के शहजादे जाएद अल हुसैन नये संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख होंगे। वरिष्ठ राजनयिक और अंतरराष्ट्रीय न्याय के लिए अभियान चलाने वाले जाएद मुस्लिम और अरब जगत से पहले मानवाधिकार प्रमुख होंगे।
4. Uttar Pradesh Governor B L Joshi resigned from his post.
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बी.एल. जोशी ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है।
5. Prime Minister Narendra Modi was presented a copy of the first ranking of the top 100 universities of BRICS member nations Brazil, Russia, India, China and South Africa.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स देशों के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों की सूची की एक प्रति प्रस्तुत की। ब्रिक्स देशों के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों की सूची पहली बार बनाई गई है। ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
6. Union Health Minister Dr. Harshvardhan has given consent for setting up of the Regional Institute of Paramedical Sciences in AIIMS Bhopal.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल में क्षेत्रीय अर्द्धचिकित्सा विज्ञान संस्थान खोलने की मंजूरी दे दी है।
7. The use of Internet has improved the overall banking services in India, but, it has also led to a heightened activity by cyber criminals making the country the third most affected globally by online malwares.
इंटरनेट के इस्तेमाल ने भारत में बैंकिंग सेवाओं में भले ही सुधार किया हो, लेकिन इससे साइबर अपराध से जुड़ी गतिविधियां भी बढ़ी है और इस मामले में भारत विश्व में तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है।
8. Government appoints former Chief Justice of India RC Lahoti as arbitrator in Vodafone tax case.
सरकार ने उच्चतम न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायधीश आर.सी. लाहोटी को वोडाफोन कर मामले में मध्यस्थ नियुक्त किया।
9. Foreign direct investment into China fell 6.7 per cent year-on-year to $8.6 billion in May amid a steady drop in inflows from the US, European Union and Japan.
अमेरिका, यूरोपी संघ और जापान से निवेश में लगातार हो रही गिरावट के बीच चीन में होने वाला मई में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 6.7 प्रतिशत घटकर 8.6 अरब डालर पर आ गया।
10. Cricketing greats Sunil Gavaskar and Sachin Tendulkar never batted alongside each other for India but now there is a possibility of the two playing golf together.
महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर ने कभी भी भारत के लिये एक दूसरे के साथ बल्लेबाजी नहीं की है लेकिन अब दोनों के एक साथ गोल्फ खेलने की संभावना है।