TOP 10 Current Affairs- 14-April-2014 :
1. President Pranab Mukherjee led the nation in paying homage to Baba Saheb Dr. Bhim Rao Ambedkar on his 123rd birth anniversary.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बाबासाहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की 123वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्र की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
2. State-owned ONGC could save up to $800 million on capital cost if it decides to use infrastructure facilities owned by Reliance Industries at KG-Basin for processing gas, according to a draft report submitted by Aker Solutions.
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी यदि केजी बेसिन क्षेत्र में गैस प्रसंस्करण के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्वामित्व वाली ढांचागत सुविधाओं का उपयोग करती है तो उसे 80 करोड़ डालर की बचत हो सकती है। यह बात एकर साल्यूशंस की मसौदा रपट में कही गई।
3. Baroda pipped Uttar Pradesh by three runs to regain the National T20 title for the Syed Mushtaq Ali Trophy in a thrilling last ball finish at the Wankhede stadium.
बड़ौदा ने वानखेड़े स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के रोमांचक फाइनल में उत्तर प्रदेश को तीन रन से हराकर एक बार फिर राष्ट्रीय ट्वेंटी20 खिताब हासिल किया।
4. Dipika Pallikal stumbled on the final hurdle against Egyptian teenager Nour El Sherbini in the title clash of the Women’s Champion Fiberglass Texas Open.
भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल 50,000 डालर ईनामी राशि के टेक्सास ओपन के फाइनल में मिस्र की नूर अल शरबिनी के खिलाफ अंतिम बाधा पार करने में असफल रहीं और खिताब गंवा बैठीं।
5. State-run insurer Life Insurance Corporation of India (LIC) has reduced its stake in Infosys to 3.25% in the last quarter, with the share sale estimated at over Rs 850 crore.
सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने पिछली तिमाही में इन्फोसिस में अपनी हिस्सेदारी 0.46 प्रतिशत घटाकर 3.25 प्रतिशत कर दी। उसने शेयर बिक्री से करीब 850 करोड़ रपए जुटाए।
6. India and the US would intensify their co-operation to ensure that there is no disruption to the peace and stability in the Asia-Pacific region, an American official said.
एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि भारत और अमेरिका यह सुनिश्चित करने के लिए सहयोग बढाएंगे कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता को खतरा नहीं पहुंचे।
7. Zakir Hussain and Pandharinath Kolhapure have been named for this year’s Master Deenanath Mangeshkar Award for music, actor Rishi Kapoor for theatre and cinema and Anna Hazare for social awareness, renowned singer Lata Mangeshkar announced.
तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन और पंधारिनाथ कोल्हापुरे को संगीत, अभिनेता ऋषि कपूर को रंगमंच एवं सिनेमा तथा समाजसेवी अन्ना हजारे को सामाजिक जागरूकता के लिए इस साल के मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। यह जानकारी सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने दी।
8. The Hunger Games’ stars Josh Hutcherson and Jennifer Lawrence were … male and female performers at the 23rd annual MTV Movie Awards.
‘द हंगर गेम्स’ के स्टार जोश हचर्सन और जेनिफर लॉरेंस को 23वंे वाषिर्क एमटीवी मूवी अवॉर्डस में सर्वश्रेष्ठ पुरूष और महिला कलाकार के पुरस्कार के लिए चुना गया।
9. Asian silver-medallists Gaurav Solanki (52kg) and Neel Kamal Singh (75kg) were among the four Indians who were handed first-round byes in the AIBA Youth World Boxing Championships, which would double up as a qualifying event for the Youth Olympics, in Sofia, Bulgaria.
एशियाई रजत पदकधारी गौरव सोलंकी (52 किग्रा) और नील कमल सिंह (75 किग्रा) उन चार भारतीय मुक्केबाजों में शामिल हैं जिन्हें बुल्गारिया के सोफिया में शुरू होने वाली एआईबीए युवा विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के पहले राउंड में बाई मिली है जो युवा ओलंपिक के लिये क्वालीफाइंग प्रतियोगिता भी होगी।
10. Indian judokas dominated and notched up an impressive haul of 10 gold, a silver and a bronze medal at the seventh South Asia Judo Championships held in Kathmandu.
भारतीय जूडोकाओं ने दबदबे भरा प्रदर्शन करते हुए काठमांडो में सातवीं दक्षिण एशियाई जूडो चैम्पियनशिप में 10 स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक प्राप्त किया।