TOP 10 Current Affairs- 14-April-2014 :
1. For the first time, Indian banks have started evincing interest in financing aircraft purchase, with state-run Bank of India (BoI) extending a loan of $200 million to Air India to finance the acquisition of three Dreamliners.
भारतीय बैंकों ने पहली बार विमानन खरीद के लिए एयरलाइन कंपनियों को ऋण प्रदान करने में रचि दिखाई है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आफ इंडिया (बीओआई) ने एयर इंडिया को तीन ड्रीमलाइनरों की खरीद के लिए 20 करोड़ डालर का ऋण दिया है।
2. Continuing its efforts to provide a clean and eco-friendly travel to train passengers, Railways has expedited the work of fitting bio-toilets in coaches with over 2,000 of them already installed so far.
ट्रेन यात्रियों को सफर के दौरान पर्यावरण अनुकूल और साफ स्वच्छ शौचालय उपलब्ध कराने के प्रयासों के तहत रेलवे ने कोच में जैव शौचालय लगाने का काम तेज कर दिया है और अब तक इस तरह के 2,000 शौचालय लगाए जा चुके हैं।
3. The Reserve Bank will shortly issue banknotes of Rs 500 and Rs 100 denominations in the Mahatma Gandhi series with 2014 as the printing year.
भारतीय रिजर्व बैंक शीघ्र ही 500 व 100 रपये मूल्य के नोट जारी करेगा। नये नोट महात्मा गांधी श्रृंखला में होंगे जबकि इनका मुद्रण वर्ष 2014 होगा।
4. Indian law enforcement agencies requested Facebook to block content in 4,765 instances citing local laws between July and December last year, the largest by any country.
फेसबुक पर सामग्री पर रोक लगाने के सबसे अधिक अनुरोध भारत की ओर से किए गए। पिछले साल जुलाई और दिसंबर के बीच स्थानीय कानूनों का हवाला देते हुए भारत के कानून प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से सामग्री पर रोक लगाने के लिए 4,765 अनुरोध पत्र भेजे गए।
5. The Securities and Exchange Board of India has suspended the registration certificate of Almondz Global Securities as a merchant banker for 6 months for violating norms in the initial public offer (IPO) of Bharatiya Global Infomedia Ltd (BGIL).
बाजार नियामक सेबी ने भारतीय ग्लोबल सिक्योरिटीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम :आईपीओ: में नियमों के उल्लंघन को लेकर मर्चेन्ट बैंकर के रूप में आमंड्ज ग्लोबल सिक्योरिटीज का पंजीकरण प्रमाणपत्र छह महीने के लिये निलंबित कर दिया है।
6. IMG-Reliance has announced winning bids for 8 franchises for the Indian Super League football tournament, which will be held in September-October this year.
आईएमजी- रिलायन्स ने इस साल सितम्बर-अक्तूबर में होने वाले इंडियन सुपर लीग फुटबाॅल टूर्नामेंट के लिए बोली जीतने वाले 8 फ्रेंचाइजीस की घोषणा की है।
7. Veteran actor Prem Chopra has launched his biography titled “Prem Naam Hai Mera” penned by his daughter Rakita Nanda.
मशहूर अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने अपनी जीवनी ‘प्रेम नाम है मेरा’ जारी की है। यह जीवनी उनकी बेटी ऋतिका नंदा ने लिखी है।
8. India became net steel exporter in 2013-14 after a gap of six years and is likely to maintain the momentum in 2014-15 as producers are looking to dock more overseas shipment to tide over subdued domestic consumption.
भारत छह साल के बाद इस्पात का शुद्ध निर्यातक बन गया है और यह सिलसिला 2014-15 में भी बने रहने की संभावना है क्योंकि इस्पात कंपनियां घरेलू खपत में कमी की भरपाई के लिए विदेशों में अधिक बिक्री पर ध्यान दे रही है।
9. State-owned Punjab National Bank (PNB) has opened 120 new branches across the country to mark its 120th Foundation Day.
सरकारी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने 120वें स्थापना दिवस के मौके पर देश भर में 120 शाखाएं खोलीं।
10. Foreign Direct Investment inflows from Mauritius have almost halved during April-January period of last fiscal to $ 4.11 billion.
मारीशस से भारत में होने वाला प्रत्यक्ष विदेशी निवेश अप्रैल से जनवरी 2013-14 के दौरान लगभग आधा यानी 4.11 अरब डालर रह गया।