TOP 10 Current Affairs- 11-April-2014

Current AffairsTOP 10 Current Affairs- 11-April-2014 :

1. Lok Sabha candidates with corporate background, such as Nandan Nilekani and Meera Sanyal, may rank much above their political rivals on wealth charts, but many others from India Inc who are contesting polls lag behind ‘netas’ in accumulating assets.

कापरेरेट पृष्ठभूमि से आए नंदन निलेकणि और मीरा सान्याल जैसे लोकसभा के कई उम्मीदवार संपत्ति के मामले में अपने राजनीतिक प्रतिस्पर्धियों से आगे हैं लेकिन भारतीय उद्योग से ताल्लुकात रखने वाले कई अन्य उम्मीदवार संपत्ति के मामले में ‘नेताओं’ से पीछे हैं।

2. The private sector strongly feels that India is a difficult place to do business in due to many regulations, World Bank President Jim Young Kim said, calling for necessary reform to create a better environment and spur growth.

निजी क्षेत्र को लगता है कि भारत कारोबार करने के लिए लिहाज से मुश्किल जगह है क्योंकि यहां कई तरह के कानून हैं। यह बात विश्वबैंक के अध्यक्ष जिम यंग किम ने कही और बेहतर माहौल तैयार करने व वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सुधार का आह्वान किया गया।

3. The World Bank is finalising plans to lend Bangladesh a sum of $2.7 billion for investment purpose, its president Jim Young Kim said.

विश्व बैंक बांग्लादेश को 2.7 अरब डालर का नया ऋण देने की योजना बना रहा है। यह जानकारी बैंक के अध्यक्ष जिम यंग किम ने कही।

4. Indian football team jumped seven places to 145th, the highest since August last, in the latest FIFA rankings released.

भारतीय फुटबाल टीम फीफा की ताजा विश्व रैंकिंग में सात पायदान की छलांग लगाकर 145वें स्थान पर पहुंच गयी है।

5. The Asian Team heroes of the EurAsia Cup, including India’s Anirban Lahiri, will grace the Asian Tour Awards Night on April 22.

यूरेशिया कप के एशियाई टीम के नायकों को 22 अप्रैल को ‘एशियन टूर अवार्डस नाइट’ में सम्मानित किया जायेगा। इनमें भारतीय गोल्फर अर्निबान लाहिड़ी भी शामिल हैं।

6. China’s exports slumped 6.6 per cent year-on-year in March, raising fresh concerns over the health of the trade sector and strength of the country’s slowing down economy.

चीन के निर्यात में मार्च में पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 6.6 प्रतिशत की गिरावट आई, जिससे देश के व्यापार क्षेत्र और चीन की धीमी हो रही अर्थव्यवस्था की मजबूती को लेकर फिर से चिन्ताएं पैदा हो गई हैं।

7. Global solar energy sector attracted USD 7 billion worth corporate funding, including from venture capital and private equity sources, in the first quarter of 2014, says a report.

वैश्विक सौर उर्जा क्षेत्र को 2014 की पहली तिमाही में 7 अरब डालर धन मिला । एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें उद्यम पूंजी व निजी शेयरपूंजी निवेशकर्ताओं से मिला धन भी शामिल है।

8. Central excise collection increased by nearly 2 per cent and service tax by 14-16 per cent during the FY 2013-14 for the Kolkata circle, but is short of the revised target.

कोलकाता सर्कल में 2013-14 के दौरान केंद्रीय उत्पाद शुल्क संग्रह करीब 2 प्रतिशत बढ़ा जबकि सेवा कर 14-16 प्रतिशत बढ़ा लेकिन यह संशोधित लक्ष्य से कम है।

9. Israel’s Defense Ministry says it has launched a new observation satellite into orbit.

इस्राइल के रक्षा मंत्री ने बताया है कि इस्राइल ने अपना नया अवलोकन उपग्रह प्रक्षेपित किया है जो अपने कक्ष में स्थापित हो चुका है।

10. A documentary made on the life of activist Sampat Devi Pal will be screened at the 14th New York Indian Film Festival.

समाजसेवी सम्पत देवी पाल के जीवन पर बना वृत्तचित्र 14वें न्यूयार्क भारतीय फिल्म समारोह में दिखाया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *